Advertisement

छत्तीसगढ़ से भी जुड़े हैं डौंडिया खेड़ा राजपरिवार के तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का डौंडिया खेड़ा गांव इस वक्त चर्चा में है. एक राजा के किले के खंडहरों में 1000 टन सोना दबा होने की बात से देश में खलबली मची हुई है. दरअसल डौंडिया खेड़ा राजपरिवार का एक धड़ा नवापारा राजिम से 12 किलोमीटर दूर ग्राम जौंदा में रहकर गुजर-बसर कर रहा है.

खजाने की खोज में... खजाने की खोज में...
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 24 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का डौंडिया खेड़ा गांव इस वक्त चर्चा में है. एक राजा के किले के खंडहरों में 1000 टन सोना दबा होने की बात से देश में खलबली मची हुई है. दरअसल डौंडिया खेड़ा राजपरिवार का एक धड़ा नवापारा राजिम से 12 किलोमीटर दूर ग्राम जौंदा में रहकर गुजर-बसर कर रहा है.

बरसों पहले डौंडिया खेड़ा राजवंश के सदस्य राजा केसरी सिंह अपने परिवार के साथ अपना पुराना सामान लेकर छत्तीसगढ़ आए थे. बाद में राजा केसरी सिंह छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रहे. जौंदा गांव में अब भी उनके परिवार के सदस्य रहते हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी के लौहार चौक पर जहां शासकीय कन्या सरस्वती विद्यालय है, वहां राजा केसरी सिंह ने एक बड़ा मकान बनवाया.

जानकारी के मुताबिक राजा केसरी सिंह ने रायपुर में लोहे व मिठाई का व्यवसाय किया. उन्होंने भाठागांव के पास एक गांव के बाजू से निकलने वाली खारून नदी के किनारे आम के पेड़ भी लगाए. उस बाग को आज भी राजा केसरी के नाम से जाना जाता है.

राजा केसरी ने प्रमुख रूप से राजिम के जौंदा गांव को खरीद लिया था. गांव में उनके वंशज आज भी अपना जीवनयापन कर रहे हैं. जौंदा गांव में इस वक्त राजा केसरी सिंह की छठी पीढ़ी के लोग रह रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 14वीं शताब्दी में लोग अपनी बसाहट बाड़ा में सामूहिक रूप से रहा करते थे. उसी प्रक्रिया के तहत रायपुर के कई स्थल पुरानी बस्ती, बुढ़ापारा, लौहार चौक सहित कई इलाकों में राजा महाराज के जमाने के बाड़ा बने हुए हैं, जहां आज भी कई लोग रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement