Advertisement

छत्तीसगढ़: मीरा कुमार को सभी कांग्रेसी विधायकों का वोट मिलना मुश्किल

मीरा कुमार के आगमन पर कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी की है. कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया है. यहां उनका स्वागत-सत्कार होगा और वे पार्टी विधायकों को संबोधित भी करेंगी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दफ्तर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दफ्तर
सुरभि गुप्ता/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

छत्तीसगढ़ में UPA की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार के समर्थन को लेकर कांग्रेसी विधायकों की संख्या बल पर सस्पेंस बन गया है. मीरा कुमार रायपुर आ रही हैं, लेकिन अंतिम समय तक यह तय नहीं है कि आखिर कांग्रेस के कितने विधायक उन्हें वोट देंगे. राज्य में कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या 39 है. इसमें से तीन विधायक अजित जोगी की पार्टी में चले गए हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित जोगी, आरके राय और सियाराम कौशिक शामिल हैं, जबकि अजित जोगी की पत्नी रेनू जोगी की स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है.

Advertisement

विधायक रेनू जोगी के वोट को लेकर सस्पेंस

जोगी कहते हैं वो उनके साथ हैं, अलबत्ता रेनू जोगी गाहे-बगाहे ही कांग्रेसियों के साथ दिखाई देती हैं. हालांकि वो कांग्रेस विधायक दल की उपनेता भी हैं. रेनू जोगी ने अब तक साफ नहीं किया है कि वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ हैं या फिर अपने पति अजित जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के साथ.

पार्टी विधायकों को संबोधित करेंगी मीरा कुमार   

मीरा कुमार के आगमन पर कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी की है. कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया है. यहां उनका स्वागत-सत्कार होगा और वे पार्टी विधायकों को संबोधित भी करेंगी. इधर कांग्रेस ने तमाम विधायकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का संदेशा भेजा है, लेकिन पार्टी से निष्कासित विधायक अमित जोगी और निलंबित विधायक आरके राय को आमंत्रित नहीं किया गया है. जोगी के सहयोगी विधायक सियाराम कौशिक को न्योता दिया गया है, लेकिन कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने से उन्होंने इंकार कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस के इन तीनों विधायकों का वोट मीरा कुमार को मिल पाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है.

Advertisement

मीरा के पक्ष में वोट देंगे BSP के विधायक

उधर इन तीनों विधायकों का वोट पाने के लिए बीजेपी जोर-आजमाइश में जुटी है. यही नहीं विधायक रेनू जोगी का वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा या नहीं इसे लेकर भी कश्मकश की स्थिति है. मीरा कुमार के लिए राहत भरी बात यह है कि BSP के एकमात्र विधायक केशव चंद्रा ने पार्टी लाइन की तहत UPA उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का ऐलान किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement