Advertisement

80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गई नाराज प्रेमिका... तो मनाने पहुंच गया प्रेमी, Video वायरल

प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका प्रेमी भी टावर पर चढ़ने लग. प्रेमिका टावर के टॉप पर जा पहुंची थी. दोनों को देख गांव वाले और परिवार के लोग घबरा गए. लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और उन्हें नीचे उतर आने को कहा, लेकिन लड़की नीचे नहीं उतरी और न ही उसका प्रेमी नीचे उतरा.

हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका (Screen shot). हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका (Screen shot).
aajtak.in
  • कोरबा,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रेमी से नाराज नाबालिग प्रेमिका हाईटेंशन लाइन के टावर पर 80 फीट तक की ऊंचाई पर चढ़ गई. प्रेमिका को मनाने के लिए प्रेमी भी उसके पीछे-पीछे टावर के टॉप पर जा पहुंचा. जैसे ही लोगों और परिवार ने दोनों देखा तो उनके होश उड़ गए. तत्काल ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर आई और दोनों को समझाया. काफी देर तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों को समझाने में कामयाब रही और उन्हें नीचे उतारा गया. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर रहने वाली नाबालिग लड़की का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. फोन पर बात करने वक्त दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. नाराज प्रेमी गांव से निकली हाइटेंशन लाइन के 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गई. घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है

प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका प्रेमी भी टावर पर चढ़ने लग. प्रेमिका टावर के टॉप पर जा पहुंची थी. दोनों को टावर पर देख गांव वाले और उसके परिवार के लोग घबरा गए. गांववालों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और दोनों को नीचे उतर आने को कहा, लेकिन लड़की नीचे नहीं उतरी और न ही उसका प्रेमी नीचे उतरा.

Advertisement

देखें वीडियो...

लोगोंं की जान हलक में अटकी

तत्काल ही पेंड्रा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की प्रेमी-प्रेमिका टॉवर के टॉप पर मौजूद हैं. उनके कुछ ही फीट की दूरी पर हाईटेंशन करंट की लाइन गुजरी हुई है. इस स्थिति को देखकर सभी के हाथ-पाव फूल गए. लोगों को लगा कि कहीं दोनों ऊपर से जमीन नहीं आ गिरें या फिर उन्हें करंट अपनी ओर नहीं खींच ले. 

नहीं हुआ केस दर्ज

पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और टावर पर चढ़े प्रेमी-प्रेमिका को समझाना शुरू किया. कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों नीचे उतरने के लिए माने और धीरे-धीरे संभलते हुए टावर से नीचे उतर आए. दोनों के सकुशल नीचे उतर आने के बाद लोगों की जान में जान आई. हालांकि, इस मामले में पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने नाबालिग और उसके प्रेमी को ऐसा फिर से नहीं करने की समझाइश दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों की हालत ठीक है. 

(रिपोर्ट: गेंदलाल शुक्ल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement