Advertisement

Chhattisgarh: धान खरीदी केंद्र में कर्मचारी ने किसान से ली रिश्वत, वीडियो वायरल

बलरामपुर जिले में धान खरीदी केंद्र में किसान से पैसा लेने का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसान से 100 रुपये का नोट लिया जा रहा है. इसके बाद भी पैसे की डिमांड की जा रही है. प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

धान खरीदी केंद्र में किसान से मांगी रिश्वत धान खरीदी केंद्र में किसान से मांगी रिश्वत
सुमित सिंह
  • बलरामपुर ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां खरीदी केंद्र पर किसानों से धान बेचने के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं. बलरामपुर जिले के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र में किसान से पैसा लेने का एक वीडियो सामने आया है. 

यह वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसान से 100 रुपये का नोट लिया जा रहा है. इसके बाद भी पैसे की डिमांड की जा रही है. प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

ज्यादा पैसा लेने के लिए किसानों को धमकाया गया

किसान से पैसे लेने के बाद भी उन्हें धमकाया जा रहा है कि अगर आपका धान खराब बोलने के बाद निकाल दिया जाता तो आप ज्यादा पैसा देते. किसानों को खराब धान बोलकर उसने पैसा ऐंठा जा रहा है.

खरीदी केन्द्रों पर किसानों रिश्वत लेने के कई मामले सामने आए

अवैध तरीके से पैसे वसूले जाने से किसान काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि कुछ खरीदी केंद्रों में किसानों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई भी हुई है. बावजूद इसके अवैध वसूली जारी है. जिला प्रशासन के द्वारा धान खरीदी केंद्रों में बेहतर व्यवस्था करने के दावे पर पानी फेरा जा रहा है, मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement