Advertisement

कभी गले में लपटाया, तो कभी मुंह से दबाया... सांप के साथ स्टंट का खतरनाक Video Viral

कोरबा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शराबी युवक ने धामन सांप को पकड़ लिया और उसके साथ अजीबों-गरीब हरकतें करने लगा. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराबी युवक कभी सांप को गले में लपेटता, कभी सांप के सिर को पकड़कर ऊपर उठाता, तो कभी नहर में गिर जाता, फिर खुद से खड़ा हो जाता.

शराबी युवक ने सांप को पकड़ा और करने लगा अजीबो-गरीब हरकत शराबी युवक ने सांप को पकड़ा और करने लगा अजीबो-गरीब हरकत
सुमी राजाप्पन
  • कोरबा,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां एक शख्स नहर किनारे शराब के नशे में कूड़े के ढेर पर बैठा था. तभी अचानक उसे सांप एक दिखा और उसने उसे पकड़ा लिया फिर उसके साथ अजीबों-गरीब हरकते करने लगा. इतना ही नहीं शराबी शख्स कभी सांप को गले में लपेटता, कभी सांप का सिर पकड़कर ऊपर उठाता, तो कभी नहर में चला गया. उसकी इस हरकत को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग युवक को ऐसी हरकत करने से रोकने लगे. 

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक नशे की हालत में सांप को कंधे पर लटकाकर झूम रहा है. उसने सांप के सिर को भी खींचा और पूंछ को भी. शराबी नहर के पानी में डुबकी लगाकर सांप के साथ खेलने लगा. सांप हाथ से छूट गया, तो उसने फिर से उसे पकड़ लिया. इस दौरान लोगों ने शराबी युवक का सांप के साथ वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

यहां देखिए वीडियो: 

 

मौके पर मौजूद विशाल नाम के शख्स ने आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी. अविनाश स्नेक कैचर की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को समझाने की कोशिश की. स्नेक कैचर की टीम ने शराबी युवक से कई बार सांप को मांगा पर वह देने के लिए तैयार नहीं हुआ. बड़ी मुश्किल से घंटो के प्रयास के बाद स्नेक कैचर की टीम ने जैसे-तैसे शराबी के कब्जे से धामन सांप को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित नाले में छोड़ा. अविनाश यादव ने बताया कि सांप लगभग 5 फीट लंबा था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक धामन (रैट स्नेक) मध्यम आकार से लेकर बड़े आकार का सांप होता है. यह चूहा, मेंढक, चिड़िया जैसे जीवों को खाता है. वैसे तो यह सांप विषैला नहीं होता, लेकिन अपने मजबूत शरीर से लोगों को जकड़ने में भी सक्षम होता है.  जिसके कारण इनका शिकार दम तोड़ देता है. 

(इनपुट- गेंदालाल शुक्ला)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement