Advertisement

छत्तीसगढ़: दूल्हे ने निभाया वादा, हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनिया

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुवार को विदाई के बाद दुल्हन जब हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो लोग देखते रह गए. इस शादी को इलाके की अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है.

हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनियां हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनियां
aajtak.in
  • बीजापुर ,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनियां
  • दूल्हे ने दुल्हन से किया वादा निभाया

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुवार को विदाई के बाद दुल्हन जब हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो लोग देखते रह गए. इस शादी को इलाके की अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि शादी के कार्ड पर भी लाखों रुपये का खर्च आया. इसके अलावा लाखों रुपये सजावट मे भी लगे.   

Advertisement

बता दें कि बीजापुर के रहने वाले सुरेश चंद्राकर की शादी जगदलपुर निवासी रेणुका साहू से 23 दिसंबर को हुई थी. गुरुवार को लगन की रस्मों में शामिल होने के लिए रेणुका अपने मायके जगदलपुर से चॉपर में सवार होकर बीजापुर पहुंची थी. इस मौके पर हैलीपेड पर देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. 

हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हनियां 

बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कारोबार करने वाले सुरेश ने अपनी दुल्हन से वादा किया था कि वो उन्हें जगदलपुर से हेलिकॉप्टर से लेकर बीजापुर अपने घर लेकर आएंगे. उन्होंने अपना वादा पूरा किया इसके लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए प्रशासन से इजाजत ली थी. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरा छत्तीसगढ़ में हो रही है. 

रिसेप्शन के लिए मिनी स्टेडियम बुक

इस अनोखी शादी में करोड़ों रुपये खर्च होने की चर्चा है. दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. कई बड़े अखबारों को शादी को तवज्जो दी है. आज बीजापुर के मिनी स्टेडियम में रिसेप्शन है, जिसमें कई वीआईपी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

(इनपुट- धर्मेन्द्र महापात्र) 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement