Advertisement

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में चौकीदार का इंजेक्शन देते VIDEO वायरल, डॉक्टर और नर्स को शोकॉज नोटिस

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां एक अस्पताल में चौकीदार मरीज का इलाज करते हुए नजर आया. वीडियो में जब चौकीदार से पूछा गया तो उसने साफ कहा कि सूई देना डॉक्टर और सिस्टर का काम है. वहीं जब ड्यूटी पर लगे स्टाफ से सवाल किया गया तो वह एकदम से भड़क गई और कहा उसने ही गार्ड को इंजेक्शन लगाने को कहा था.

इंजेक्शन देता चौकीदार और ड्यूटी में लगी स्टाफ इंजेक्शन देता चौकीदार और ड्यूटी में लगी स्टाफ
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जिला मुख्यालय से  12 किलोमीटर नेशनल हाईवे के करीब रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक वीडियो सामने आया है. यहां नर्स और डॉक्टर नहीं एक चौकीदार इंजेक्शन लगाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है.

मिली जानकारी के अनुसार बटवाही निवासी एक बुजुर्ग सीताराम यादव पेट दर्द से तड़प था. तब उनके परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए. यहां घंटों डॉक्टर और नर्स को इधर-उधर खोजते रहे, लेकिन सब के सब ड्यूटी से गायब थे. अस्पताल परिसर में केवल एक चौकीदार मौजूद था, जो अन्य मरीजों को भी इंजेक्शन लगा रहा था.

Advertisement

इमरजेंसी में चौकीदार दे रहा था इंजेक्शन
चौकीदार का इंजेक्शन देते वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं जिस स्टाफ की अस्पताल में ड्यूटी लगाई गई थी, जब उससे इस बाबत पूछा गया कि कैसे चौकीदार मरीजों को सूई लगा रहा है. इस पर वह गुस्सा हो गई और कहने लगी मैंने ही उसे इंजेक्शन देने के लिए बताया है. क्या उसने मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया. इस बात पर मरीज के परिजन और स्टाफ में काफी तू-तू मैं-मैं भी हुई.

डॉक्टर और नर्स से शोकॉज
इस बाबत सीएमएचओ सरगुजा  आर एन गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर और नर्स नहीं रहने के कारण एक चौकीदार इंजेक्शन लगा रहा था. मुझे ऐसी सूचना मिली है. यह गलत है. तत्काल में मैंने शोकॉज नोटिस दिया है. उस समय इमरजेंसी में जिस नर्स या डॉक्टर की ड्यूटी लगी थी. उन पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement