Advertisement

भांजे से मारपीट की शिकायत करने स्कूल गया था युवक, 8वीं के छात्र ने गर्दन में घोंप दिया चाकू

आठवीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने 27 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. स्कूल में भांजे के साथ साथी छात्रों ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत करने युवक भांजे के स्कूल पहुंचा था. तभी उस पर हमला हुआ. आरोपी छात्र ने युवक की गर्दन में चाकू घोंपा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
देवेंद्र मिश्रा
  • धमतरी,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग लड़के ने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र युवक के भांजे के साथ मारपीट करते थे. इसकी शिकायत करने युवक स्कूल गया था. पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को पकड़ा है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, रांवा गांव का रहने वाला त्रिलोक साहू बुआ के घर दोनर आया हुआ था. वहां उसका भांजा प्राथमिक शाला में चौथी क्लास में पढ़ता है. उसे आठवीं क्लास के छात्र बार-बार परेशान और मारपीट करते थे. उसे मारा भी था. इसी बात को लेकर त्रिलोक घरवालों के साथ आरोपी छात्रों की शिकायत करने स्कूल गया था.

गले में चाकू से वारकर की हत्या 

त्रिलोक जब स्कूल से घर वापस लौट रहा था तो आठवीं क्लास के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोका. उनके बीच कहासुनी हो गई. गुस्साए नाबालिग छात्र ने चाकू से त्रिलोक के गले पर वार कर दिया. हमले में त्रिलोक बुरी तरह से घायल हो गया. उसके इलाज के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस की हिरासत में नाबालिग छात्र  

मामले में डीएसपी केके वाजपेई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद पुलिस ने आठवीं क्लास में पढ़ने वाले मुख्य आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement