Advertisement

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ से नक्सलियों और उनके संगठन को खत्म करने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार राज्य के अलग-अलग इलाकों में अभियान चला रहे हैं, जिसमें अबतक 139 नक्सली ढेर हो गए हैं. साथ ही 461 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को 30 साल की एक नक्सली महिला को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया. महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम का था. कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण इलेसेला ने बताया कि ये गोलीबारी छोटे बेथिया पुलिस थाने के गांव बीनागुंडा में तब शुरू हुई, जब उस इलाके में सुरक्षाकर्मी नक्लसल विरोधी अभियान चला रहे थे.

Advertisement

राइफल बरामद

जिला रिर्जव गार्ड (DRG) के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 30वीं और 94वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मी संयुक्त रूप से शामिल थे. गोलीबारी रुकने के बाद नक्सली महिला के शव के अलावा घटनास्थल से a.303 राइफल और a.315 राइफल बरामद किया गया. इस बात की जानकारी इंदिरा कल्याण ने दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारी गई नक्सली महिला की पहचान रीता मडियाम के रूप में की गई है, जो बीजापुर जिले के मानकलेली गांव की रहने वाली थी. वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की सक्रिय सदस्य थी, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था.

नक्सलियों के खिलाफ एक्शन तेज

छत्तीसगढ़ से नक्सलियों और उनके संगठन को खत्म करने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार राज्य के अलग-अलग इलाकों में अभियान चला रहे हैं. पुलिस ने बताया कि चल रहे नक्लसल विरोधी ऑपरेशन से इस साल 139 नक्सलियों का मार गिराया गया है. इनमें 137 माओवादी को बस्तर के इलाके में और 2 माओवादी रायपुर संभाग में आने वाले धमतरी क्षेत्र में ढेर हुए हैं.

Advertisement

साथ ही बस्तर पुलिस के अनुसार, इस दौरान 498 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं 461 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement