Advertisement

'जब तक मेरी बसंती नहीं मिलेगी, मैं नीचे नहीं उतरूंगा...' गर्लफ्रेंड के साथ रहने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के वीरू की तरह बर्ताव करने लगा. युवक गर्लफ्रेंड के साथ रहने की जिद को लेकर टावर पर चढ़ा था. वह बार-बार कह रहा था कि जब तक मुझे मेरी बसंती नहीं मिल जाती, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. युवक की इस हरकत को देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक. (Screengrab) मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक. (Screengrab)
सुमी राजाप्पन
  • गरियाबंद,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariyabandh) के मैनपुर में अजीबोगरीब घटना सामने आई. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद करते हुए मोबाइल टावर (Mobile Tower) पर चढ़ गया. आसपास के लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान रोहन के रूप में हुई है. उसने फिल्म ‘शोले’ के वीरू की तर्ज पर बर्ताव किया. उसने कहा कि जब तक उसे उसकी 'बसंती' यानी प्रेमिका नहीं मिलेगी, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा.

इस बारे में जब आसपास रहने वाले लोगों को पता चला तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओपी और थाना प्रभारी ने मौके पर युवक को समझाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: Jhansi: मोबाइल टावर पर चढ़कर बैठ गया नशे में धुत पति, मनाने पहुंची पत्नी को गाली देकर भगाया, मिन्नतें करते रहे अधिकारी

आरोपी युवक रोहन कश्यप देर रात मोबाइल टावर पर चढ़ा था. वह लगातार अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा. वह टावर पर बैठा रहा और बार-बार चिल्लाकर अपनी जिद करता रहा. पुलिस ने उसे नीचे आने के लिए मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा.

Advertisement

पुलिस और स्थानीय लोगों के कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. मैनपुर थाना प्रभारी शिव हुड़ा ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं और उसके इस कदम के पीछे असली वजह क्या थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement