Advertisement

छत्तीसगढ़ : घर में मिली युवक की अधजली लाश, हत्या के आरोप में हिरासत में दोनों भाई

रायगढ़ पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के दोनों भाई को हिरासत में लिया है. दरअसल, सोनमुड़ा में रविवार की सुबह घर में एक युवक की अधजली लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस को जांच में पता चला कि युवक के सिर पर ईट मारकर हत्या की गई है .

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
नरेश शर्मा
  • रायगढ़,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक की अधजली लाश मिलने से हडकंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. खास बात यह थी कि घटना के बाद मृतक के दोनों भाई फरार हो गए थे. फिलहाल, पुलिस फरार दोनों भाईयों को पकड़कर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि जूटमिल क्षेत्र के सोनमुड़ा में 35 साल के एक युवक की लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस को प्रारंभिक जांच में लग रहा था कि यह आत्महत्या का मामला है.

मगर, अन्य साक्ष्य मिलने के बाद पूरी घटना हत्या की कड़ी से जुड़ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि मृतक युवक के सिर पर ईट मारकर हत्या की गई है और शव को घसीटा गया है.  

सगी मां की हत्या कर चुकें है दोनों फरार भाई

कमल किशोर ने आगे बताया कि मृतक युवक जितेश चौहान के दोनों भाई फरार थे. उनका नाम रितेश और मुकेश है. दोनों पहले भी हत्या के मामले में लिप्त रहे हैं और जेल में सजा काट चुके हैं. दोनों भाइयों ने पहले अपनी सगी मां के ऊपर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए थे. उन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Advertisement

पकड़े गए हैं दोनों भाई, पूछताछ जारी

इस मामले में जूटमिल पुलिस टीम ने फरार दोनों भाईयों को पकड़ लिया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अधजली लाश के मामले में खुलासा किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, मृतक शनिवार की शाम अपने दोनों भाईयों के साथ देखा गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों भाईयों में बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने इस हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement