Advertisement

Chhattisgarh: जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत, ग्रामीणों को तंत्र-मंत्र की शंका, डॉक्टर बोले- पहली बार देखा ऐसा केस

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक की जिंदा चूजा निगलने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने युवक के गले से 20 सेंटीमीटर लंबा खड़ा चूजा निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि युवक संतान प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र कर रहा था. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.

चूजा निगलने से युवक की मौत चूजा निगलने से युवक की मौत
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 35 साल के युवक ने जिंदा चूजा निगल लिया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम छींदकालो की है.

Advertisement

परिवार वालों ने बताया कि आनंद नहाने के बाद चक्कर खाकर गिर पड़ा. उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया. शुरुआत में मौत का कारण समझ नहीं आया, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान जब गले के पास चीरा लगाया गया, तो डॉक्टरों ने देखा कि 20 सेंटीमीटर लंबा चूजा गले में फंसा हुआ था.

युवक ने निगला जिंदा चूजा 

चूजे का एक हिस्सा श्वास नली में और दूसरा हिस्सा खाने की नली में अटका हुआ था. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाग ने बताया कि मैंने अब तक 15 हजार शवों का पोस्टमार्टम किया है, लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखा है.

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि आनंद यादव के कोई संतान नहीं थी और संभवतः संतान प्राप्ति के लिए उसने तंत्र-मंत्र या जादू-टोने के चक्कर में यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

ग्रामीणों और परिवार के अनुसार, आनंद सामान्य जीवन जीता था. लेकिन यह घटना उनके लिए भी हैरान कर देने वाली है. डॉक्टरों का मानना है कि जिंदा चूजा निगलने के दौरान दम घुटने से आनंद की मौत हुई. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement