पंजाब और राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अंदरूनी कलह सामने आ गया है. इसे सुलझाने के लिए आज राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी टीएस सिंह देव को अब छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. खबर है कि आज शाम 4 बजे राहुल गांधी भूपेश बघेल से मिलेंगे और छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने के फॉर्मूले पर विचार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम को बोला है कि वो नेत्रत्व में बदलाव में सहयोग करें. इस घमासान के बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में करीब 50 कांग्रेस विधयाक दिल्ली पहुंचे. क्या बोले दिल्ली पहुंचे कांग्रेस विधायक, देखिए.
After Punjab and Rajasthan now infighting has surfaced in Chhattisgarh Congress. Congress leader Rahul Gandhi will meet CM Bhupesh Baghel in Delhi today at around 4 pm to resolve this crisis. As per the sources, Rahul Gandhi now wants TS Singh Deo as CM in Chhattisgarh. Ahead of Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel's meeting with Rahul Gandhi, a group of MLAs known to be loyal to Baghel staged a show of strength. Watch the video to know what they said.