छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें सेना के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए हैं. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के ये जवान नक्सलियों के अरनपुर थाने के पास मौजूद होने की सूचना मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए गए थे. अभियान के बाद लौटते समय जवानों की गाड़ी के रास्ते में आईईडी धमाका किया गया.
There has been a major Naxalite attack in Dantewada of Chhattisgarh, in which ten army personnel and a driver have been martyred. Bastar IG told that these jawans of the District Reserve Guard were returning after an operation against Naxalite.