छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक सरकारी अफसर ने जलाशय का लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया, क्योंकि उसका फोन इस जलाशय में गिर गया था. इस अफसर का नाम राजेश बिस्वास है और ये उस दिन छुट्टी मनाने के लिए इस जलाशय पर आए थे. फोन के लिए अधिकारी ने 21 लाख लीटर पानी बर्बाद कर दिया.
A Chhattisgarh government employee drained lakhs of litres of water from a dam after his mobile phone fell into it in the state’s Kanker district. Watch this video to know more.