छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बताते हुए इसे खास दिन कहा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत हुई है, जिसमें करीब 25 लाख किसान धान बेचने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस बार किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की है जिससे उनके लिए कोई समस्या न हो.