छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों में दिए जाने वाले खुत्बों की जांच का आदेश जारी किया है। इस अनोखे निर्णय के तहत लगभग 3800 मस्जिदों में खुत्बे की जांच की जाएगी। इस कदम का मकसद धार्मिक स्थलों को राजनीतिक एजेंडे से मुक्त रखना है। यह निर्देश शुक्रवार की नमाज से पहले लागू होगा। वक्फ बोर्ड के इस कदम को राजनीतिक हस्तक्षेप पर नियंत्रण के रूप में देखा जा रहा है।