छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बजरंगियों ने गड़बड़ की तो ठीक कर दिया. अगर आगे छत्तीसगढ़ में जरूरत पड़ी तो यहां भी सोचेंगे. अभी कर्नाटक में बैन की बात वहीं के हिसाब से सोची गई है. देखें उन्होंने क्या कहा.
Congress CM Bhupesh Baghel opened up about the ongoing Bajrang Dal controversy. He has said that when Bajrangis made a mess in Chhattisgarh, his government rectified it. Watch what else he said.