हरिद्वार के बाद रायपुर में भी धर्म संसद के मंच से अधर्म के बोल बोले गए. शिव स्तुति करने वाले संत कालीचरण ने मंच संभालते ही आग उगलना शुरू कर दिया. संत कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहे. संत कालीचरण का ये वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया. जब कालीचरण के बोल दायरे से बाहर निकल गए तो धर्म संसद के संरक्षक रामसुंदर समेत कई संत आयोजन स्थल से बाहर आ गए. दो दिन के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आना था, लेकिन वो नहीं आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi was made at a two-day long Dharam Sansad organised in Chhattisgarh's Raipur. Watch the video for more information.