कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना का सवाल उठाया. राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम मोदी जातिगत गनगणना से क्यों डरते हैं? राहुल ने जातिगत जनगणना को आज की जरूरत बताते हुए देश के लिए जरूरी बताया.
Congress leader Rahul Gandhi reached Chhattisgarh on Monday. Here, while addressing a public meeting in Bilaspur, he raised the question of caste census. Rahul Gandhi asked why is PM Modi afraid of caste census? Describing caste census as the need of the hour, Rahul termed it as necessary for the country.