देश भर में शनिवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशवासी जश्न-ए-आजादी के पर्व के रंग में डूबे हुए हैं. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया, वहीं इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग त्सो झील के किनारे तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भी लोग आजादी के रंग में रंगे दिखाई दिए.
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली से लेकर देश की सीमाओं पर तैनात सेना के जवानों ने तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया. तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया.
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग त्सो झील के किनारे तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. आईटीबीपी के जवानों ने इस दौरान तिरंगे को सलामी दी और भारत माता के जयकारे लगाए.
भारत चीन बॉर्डर से आईटीबीपी जवानों की 14000 फीट पर आजादी के जश्न की तस्वीरों में शानदार दृश्य दिखाई दे रहा है. शान से लहराता तिरंगा और सलामी देते जवान.
राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भी आजादी के जश्न में लोग डूबे नजर आए. जश्न-ए-आजादी की एक दूसरे को बधाई देते हुए लोग नजर आए.
सड़कों और गलियों को तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है, तो वहीं चौराहों पर फूलों से आजादी के 75वें साल की बधाई देते हुए संदेश लिखे गए हैं.
आईटीबीपी जवानों द्वारा लद्दाक बॉर्डर आउटपोस्ट पर तिरंगा फहराया गया. सभी जवानों ने सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया.
वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कश्मीर LAC पर जवान मुस्तैद दिखाई दिए.