भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली वालों के लिए सोमवार सुबह मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में सुबह आंधी आई और फिर लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की हुई और लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है.
(फोटो- ANI)
तेज आंधी की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अपडेट दिया है. जिसमें बताया गया है कि आज दिनभर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. मंगलवार को बारिश और हवा कम होगी लेकिन रुक-रुक कर बारिश की संभावना है.
(फोटो- ANI)
तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ गिरने की शिकायत लोगों ने कंट्रोल रूम को दी. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत समेत एनसीआर के ज्यादातर जगहों पर आंधी के चलते पेड़ सड़कों पर गिरे.
(फोटो- ANI)
दिल्ली-एनसीआर में पेड़ गिरने से कुछ कारें भी चपेट में आई हैं. जिसके चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. आंधी और बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
(फोटो- ANI)
दिल्ली के मोती नगर में इलाके के दीवार गिरने से 3 लोग घायल हुए हैं. फायर डिपार्टमेंट का कहना है की हम पूरी तरह से अलर्ट हैं और लगातार कॉल आ रही है उसे अटेंड कर रहे हैं.
बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़क पर जलभराव हुआ. गुरुग्राम से भी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. गुरुग्राम ट्राफिक पुलिस ने बताया है कि Mayfield Garden Chowk में काफी जलभराव है.
(फोटो- ANI)
IMD ने ट्वीट किया, "अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते गर्मी के और बढ़ने की संभावना है. मई में दिल्ली में अभी तक 2.2 एमएम ही बारिश हुई है. यह पिछले कई सालों में मई में हुई सबसे कम बारिश है.
(फोटो- ANI)