Advertisement

दिल्ली: एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशनों पर यात्री बेहाल, देरी से चल रहीं 120 फ्लाइट्स-53 रद्द, ट्रेनें भी घंटों लेट

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आज ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी में आज कोल्ड डे की स्थिति है. दिल्ली के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा देखा गया. इसका असर यातायात पर देखने को मिल रहा है.

 Flights-trains late due to dense fog Flights-trains late due to dense fog
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

राजधानी दिल्ली में आज (17 जनवरी) भी सुबह की शुरुआत ठिठुरन वाली ठंड के साथ हुई. बुधवार को भी दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति है. यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ठंडी हवाएं और कोहरे ने आम जनजीवन मुश्किल कर दिया है. कोहरे और सर्द हवाओं के चलते एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर हाल-बेहाल है.

दिल्ली हवाईअड्डा एफआईडीएस (Flight Information Display System) के मुताबिक, कोहरे के चलते आज 120 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी की सूचना है.

Advertisement

इसमें फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान दोनों शामिल है. वहीं, 21 घरेलू आगमन (Domestic arrival)s, 16 घरेलू प्रस्थान (Domestic departures), 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान (International departure) और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन (International arrival) सहित कुल 53 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

वहीं, खराब विजिबिलिटी के बीच कई ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीआरएस) पर इंतजार करते देखा गया. बता दें कि कोहरे के चलते रेलवे की रफ्तार थम सी गई है. ठंड की शुरुआत से ही ट्रेनें घंटों-घंटों देरी से चल रही हैं.

कई ट्रेनें 27-27 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. वहीं, 4-5 घंटे लेट तो आम हो गया है. ये हाल उन ट्रेनों का भी जो अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाती हैं.

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए आज ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी में आज कोल्ड डे की स्थिति है. दिल्ली के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा देखा गया. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली को अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement