Advertisement

दिल्ली में क्रिकेट खेल रहा था 13 साल का लड़का, बॉल उठाने गया तो बिजली के खंभे से लगा करंट, मौत

दिल्ली के रणहौला इलाके में एक लड़का क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेल रहा था. वो ग्राउंड के कोने से बॉल उठाने गया, इसी दौरान वहां लगे बिजली के खंभे को छू लिया, जिसकी वजह से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई.

क्रिकेट खेल रहे बच्चे को लगा करंट (सांकेतिक फोटो) क्रिकेट खेल रहे बच्चे को लगा करंट (सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

दिल्ली के रणहौला इलाके में क्रिकेट ग्राउंड में करंट लगने से 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई. वह कोटला विहार फेज-2 के ग्राउंड में जब गेंद लेने गया तो लोहे के बिजली के एक खंभे से उसे करंट लग गया. लड़के को तुरंत पीसीआर वैन के जरिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त की दोपहर करीब 1.30 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसके बाद डीडीयू अस्पताल से जानकारी मिली. बताया गया कि कोटला विहार फेज-2 में एक 13 वर्षीय लड़का क्रिकेट खेल रहा था और वो ग्राउंड के कोने से गेंद लेने गया था तभी वहां से बनी गौशाला में बिजली का तार ले जाने वाले लोहे के खंभे से करंट लग गया.  

बारिश के बाद लोहे के गेट में आया करंट, दिल्ली के पटेल नगर में UPSC की तैयारी कर रहे युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि पीड़ित को तुरंत पीसीआर वैन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

दिल्ली: पार्किंग बेसमेंट में जमा पानी निकालने गया था जलबोर्ड का स्टाफ, करंट लगने से हुई मौत

हाल ही में दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में बारिश के दौरान पीजी के पास लोहे के गेट में करंट आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक की मौत हुई थी, जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ था. मृतक युवक यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था. वो बीते तीन साल से पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था.   

बीती 22 जुलाई को जब वो चाय पीकर पीजी में लौट रहा था तभी गली के गेट के बाहर पानी भरा था और गेट में करंट फैला हुआ था. युवक उसी करंट की चपेट में आ गया. पास में कपड़े प्रेस करने वाली एक महिला ने जब चीख की आवाज सुनी तो वो भागते हुए मौके पर पहुंची. चश्मदीद महिला ने बताया, काफी देर तक युवक मदद के लिए चीखते हुए आवाज लगाता रहा, जब लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे तबतक काफी देर हो चुकी थी. करंट फैलने के डर से काफी देर तक लोग भी पास जाने से बचते रहे और युवक की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement