Advertisement

13 साल के बच्चे ने मजाक में किया था फ्लाइट में बम होने का मेल, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 17 जून को दिल्ली से दुबई जा रही है फ्लाइट में बम होने का ईमेल भेजने के मामले में एक 13 साल के बच्चे से पूछताछ की है. पूछताछ में बता चला कि बच्चे ने ये मेल सिर्फ मजाक के तौर पर किया था. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले उसने के खबर पढ़ी थी, जिसमें एक बच्चे ने बम की झूठी जानकारी दी थी. इसके बाद उसने भी मजाक के लिए मेल कर दिया.

Delhi-Dubai flight receives hoax bomb threat on Monday Delhi-Dubai flight receives hoax bomb threat on Monday
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 17 जून को दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने का मेल करने वाले शख्स का पता लगा लिया है. पुलिस ने इस मामले में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग से पूछताछ की. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उस ये मेल सिर्फ मजाक के तौर पर किया था.  

पुलिस ने जाकारी देते हुए बताया कि 17 जून को दिल्ली से दुबई  जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी भार मिल करने वाले शख्स के बारे में पता चल गया है. यह मेल के 9वीं कक्षा में पढ़े वाले 13 वर्षीय बच्चे ने किया था. 
बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसे ये मेल सिर्फ एक मजाक के तौर पर किया था. पुलिस ने यह भी बताया कि नाबालिग ने फ्लाइट में बम होने की धमकी देने के लिए एक नई मेल आईडी बनाई थी और मेल करने के बात उस आईडी को डिलिट कर दिया, ताकि पुलिस उसके पास तक न पहुंच सके.

Advertisement

मजाक के लिए किया ईमेल

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिसे मेल आईडी से यह मेल किया गया था, वह ईमेल आईडी मेल भेजने का कुछ देर पहले ही बनाई गई थी और मेल भेजने के बाद उसे आईडी को डिलीट कर दिया गया. टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पुलिस की टीम जब पिथौरागढ़ पहुंची तो पता चला कि उस ईमेल को नौंवी क्लास में पढ़ने वाले एक 13 साल के छात्र ने सिर्फ मजे के लिए भेजा था. 

मेल करने के बाद डिलिट की ईमेल आईडी

जब पुलिस की टीम ने बच्चों से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर एक खबर पड़ी थी, जिसमें लिखा था कि एक बच्चे ने बम की झूठी जानकारी मेल की थी. इसके बाद उसने भी मजाक, थ्रिल के लिए यह मेल किया और उसने इसके लिए एक नई मेल आईडी बनाई और फिर उसे मेल आईडी को डिलीट कर दिया ताकि पुलिस उसे तक न पहुंच सके. पुलिस की टीम ने बच्चे से पूछताछ की और पूछताछ के बाद उसे माता-पिता को सुपुर्द कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement