Advertisement

शीला दीक्षित पर कार्रवाई की मांग लेकर LG से मिलने पहुंचे AAP के 12 विधायक

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल सरकार ने कार्रवाई का मन बना लिया है. इसके पहले कदम के तौर पर आम आदमी पार्टी के 15 विधायक बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने पहुंचे.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल सरकार ने कार्रवाई का मन बना लिया है. इसके पहले कदम के तौर पर आम आदमी पार्टी के 15 विधायक बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने पहुंचे.

उपराज्यपाल की सहमति के बाद होगी कार्रवाई
उपराज्यपाल जंग से मुलाकात कर आप विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करने वाले थे. विधायकों ने कहा कि उपराज्यपाल की सिफारिशों के बाद ही दिल्ली सरकार इस मामले में कदम आगे बढ़ा सकती है.

Advertisement

AAP विधायकों से नहीं मिले जंग
आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि हम 12 विधायक उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने के लिए काफी कोशिश करते रहे. वहीं जंग ने उनसे मिलने के बजाय लंच पर चले जाना पसंद किया.

केजरीवाल ने किया शीला पर कार्रवाई का वादा
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने सरकार बनने की सूरत में दीक्षित पर कड़ी कार्रवाई करने के वादे भी किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement