Advertisement

दिल्ली में एक हफ्ते में 150 फीसदी बढ़े चिकनगुनिया के मरीज, अब तक 4 हजार बीमार

सिर्फ एक हफ्ते में अकेले चिकनगुनिया के 1,568 नए मामले सामने आए. यानी चिकनगुनिया के मामले में 150 फीसदी बढ़ोतरी है. यह आंकड़ें 17 सितंबर तक के हैं. जबकि अभी तक चिकनगुनिया के कुल 2,625 मामले सामने आए हैं.

अभी तक 12 लोगों की मौत अभी तक 12 लोगों की मौत
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

भले ही केंद्र और राज्य सरकार चिकनगुनिया को बड़ा खतरा न मान रही हो, लेकिन राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते के अंदर इस बीमारी के मरीजों की संख्या में 150 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. MCD के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 4 हजार लोगों का चिकनगुनिया और डेंगू टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, सिर्फ एक हफ्ते में अकेले चिकनगुनिया के 1,568 नए मामले सामने आए. यानी चिकनगुनिया के मामले में 150 फीसदी बढ़ोतरी है. यह आंकड़ें 17 सितंबर तक के हैं. जबकि अभी तक चिकनगुनिया के कुल 2,625 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

साउथ दिल्ली का सबसे बुरा हाल
डेंगू, चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा मरीज दक्षिण दिल्ली के हैं. जहां अभी तक 202 मामले सामने आ चुके हैं. एमसीडी डाटा के मुताबिक 37 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं. वहीं अब तक चिकनगुनिया से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन एमसीडी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में चिकनगुनिया को इन मौतों की वजह नहीं माना है.

दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
दिल्ली सरकार मंगलवार को हाईकोर्ट में डेंगू, चिकनगुनिया को लेकर अपना रुख स्पष्ट करेगी. वहीं हाईकोर्ट बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगा. आखिरी सुनवाई में दिल्ली सरकार ने कहा था कि अभी तक चिकनगुनिया से कोई मौत नहीं हुई है. हाईकोर्ट दिल्ली सरकार से इन मौतों पर सवाल कर सकती है. हाईकोर्ट एमसीडी से भी सवाल कर सकता है कि मच्छरों से होने वाली इन बीमारियों की रोकथाम के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement