Advertisement

गला दबाया, सूटकेस में डाली लाश और लगा दी आग... दिल्ली में महिला की हत्या में 2 गिरफ्तार

दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसे एक सूटकेस के अंदर रखकर जला दिया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद के आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है.

 दिल्ली में महिला की हत्या में 2 गिरफ्तार (ai image) दिल्ली में महिला की हत्या में 2 गिरफ्तार (ai image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

दिल्ली के गाजीपुर में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसे एक सूटकेस के अंदर रखकर जला दिया गया था. जांच में पुलिस को मालूम हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे जला दिया गया था.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड गाड़ी के नम्बर के जरिए पुलिस आरोपी के पास पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. जांच में मालूम हुआ कि 25 जनवरी को आरोपी ने महिला को खोड़ा कालोनी के घर में गला दबाकर मार डाला था.

Advertisement

इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए महिला के एक सूटकेस में डाला और फिर दिल्ली के गाजीपुर में ले जाकर सूटकेस समेत उसे आग लगा दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस का बताया कि अमित का साथी उसके साथ ही खोड़ा कॉलोनी में रहता था.हत्या किस वजह से की गई है, उसकी जांच फिलहाल की जा रही है.

बता दें कि हत्या के बाद लाश को छुपाने के लिए सूटकेस का प्रयोग किए जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं. बीते साल अगस्त में मुंबई से ऐसा ही मामला सामने आया था. दो मूक-बधिर (डीफ एंड डम्ब) दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे साथी की हत्या कर दी थी. मृतक भी मूक-बधिर था.

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब हत्या को अंजाम देने के बाद एक आरोपी को आरपीएफ ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. दादर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल को एक शख्स पर शक हुआ. वह मूक-बधिर था और उसके पास एक भारी-भरकम सूटकेस था. कॉन्स्टेबल ने सूटकेस की जांच के लिए उसे खुलवाया. सूटकेस खुलते ही जो चीज निकली उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसमें एक शख्स की लाश थी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement