Advertisement

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक विशाल अशोक विहार थाने में दर्ज एक हत्या और डकैती के मामले में वांछित था. वहीं, कन्हैया बादली थाना क्षेत्र में सशस्त्र लूटपाट और मुखर्जी नगर में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.  पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विशाल उर्फ बादल और कन्हैया उर्फ अमित डीडीए ग्राउंड के पास मौजूद हैं. इस इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की थी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया, उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें विशाल के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और तुरंत मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों का है आपराधिक इतिहास

जांच के दौरान पता चला कि विशाल अशोक विहार थाने में दर्ज एक हत्या और डकैती के मामले में वांछित था. वहीं, कन्हैया बादली थाना क्षेत्र में सशस्त्र लूटपाट और मुखर्जी नगर में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था.

अवैध हथियार और चोरी की स्कूटी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध हथियार और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, यह दोनों अपराधी दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे.

पुलिस ने मुखर्जी नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों का किसी बड़े आपराधिक गिरोह से संबंध है या नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement