Advertisement

दिल्ली: कोर्ट से बाहर निकल रहे गुड़िया गैंगरेप के दोषी ने आजतक की पत्रकार पर किया हमला

गुड़िया गैंगरेप केस के दोषियों में से एक ने शनिवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर आजतक की पत्रकार पर हमला कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि दोषी ने कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान आजतक की पत्रकार अनीषा माथुर पर हमला बोल दिया. गैंगरेप के दोषी ने आजतक के पत्रकार सुशांत मेहरा पर भी निशाना साधा. हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है.

आजतक की महिला पत्रकार पर हमला आजतक की महिला पत्रकार पर हमला
अनीषा माथुर/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

  • कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर आजतक की पत्रकार पर हमला
  • गुड़िया गैंगरेप केस में कोर्ट ने दो लोगों को आज ठहराया दोषी

गुड़िया गैंगरेप केस के दोषियों में से एक ने शनिवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर आजतक की पत्रकार पर हमला कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि दोषी ने कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान आजतक की पत्रकार अनीषा माथुर पर हमला बोल दिया. गैंगरेप के दोषी ने आजतक के पत्रकार सुशांत मेहरा पर भी निशाना साधा. हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दोनों आरोपियों प्रदीप और मनोज को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने पॉक्सो, किडनैपिंग, गैंगरेप और सबूत मिटाने के मामले में दोषी करार दिया है. दोषियों ने 5 साल की बच्ची के साथ 24 से ज्यादा घंटों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था.

दिल्ली: सात साल बाद गुड़िया गैंगरेप में फैसला, 2 आरोपी दोषी करार

पूर्वी दिल्ली में 2013 में पांच वर्ष की बच्ची से सामूहिक बलात्कार के मामले में दिल्ली की अदालत ने कहा कि इस घटना ने समाज की चेतना को झकझोर कर रख दिया. पांच वर्षीय बच्ची से 2013 में बलात्कार करने वाले दो लोगों को दोषी ठहराते हुए दिल्ली की अदालत ने कहा कि हमारे समाज में छोटी बच्चियों को देवी की तरह पूजा होती है.

AAP-BJP पर बरसीं निर्भया की मां, पीएम मोदी से गुहार- मौत का मजाक न बनने दें

Advertisement

बलात्कार के लिए दो लोगों को दोषी ठहराते हुए दिल्ली की अदालत ने कहा कि महज पांच वर्ष की बच्ची को बुरे आचरण, अति क्रूरता का सामना करना पड़ा. दिल्ली की अदालत ने 2013 के बच्ची से बलात्कार मामले में सजा की अवधि तय करने की तारीख 30 जनवरी तय की. दिल्ली में 2013 में सामूहिक बलात्कार की शिकार पांच वर्ष की बच्ची के पिता ने कहा कि सुनवाई दो वर्ष में पूरी होनी चाहिए थी, हम खुश हैं कि हमें छह वर्ष बाद न्याय मिल गया.

यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था जब निर्भया केस के 4 महीने बाद ही 15 अप्रैल 2013 को 5 साल की गुड़िया को 2 लोगों ने अपहरण करके उसका गैंगरेप किया था. गुड़िया के शरीर से मोमबत्ती और कांच की शीशी भी निकली थी. कई सर्जरी के बाद उसे किसी तरह बचाया गया था. इस मामले में दो आरोपियों को बिहार और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement