
दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और तीन कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पंसाली रोड, बेगमपुर इलाके में आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां जाल बिछाया और संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोविंद उर्फ कोहली (33), कृष्णा उर्फ किन्हा और दाऊद उर्फ समीर के रूप में हुई है.
जब पुलिस ने इन बदमाशों की कार को रोका और उन्हें सरेंडर करने को कहा, तो उन्होंने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे गोविंद और कृष्णा के पैरों में गोली लगी और वो घायल हो गए.
चुराई हुई कार थी, हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि दाऊद को बिना किसी चोट के पकड़ लिया गया, जबकि गोविंद और कृष्णा को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की थी. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं. इसके अलावा, जिस कार का वो इस्तेमाल कर रहे थे, वो नेताजी सुभाष प्लेस से चुराई गई थी.
70 से अधिक मामलों में वांछित था गोविंद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तीनों अपराधी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे. गोविंद के खिलाफ 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कृष्णा के खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं. दाऊद भी 10 मामलों में संलिप्त रहा है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये अपराधी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं थे और इनका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है.