Advertisement

दिल्ली में लूटपाट को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने डकैती, चोरी और झपटमारी में शामिल तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. ये युवक खास तौर पर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे.

दिल्ली दिल्ली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

दिल्ली पुलिस ने डकैती, चोरी और झपटमारी में शामिल तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. ये युवक खास तौर पर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे.

बिहार से ताल्लुक रखने वाले इकराम्मुल (19), शेख लाडला (21) और मोहम्मद मुन्नवर (22) को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने चोरी, डकैती और झपटमारी के 12 मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है जिनमें महिलाओं को निशाना बनाया गया था.

Advertisement

दक्षिण जिले के स्पेशल टास्क फोर्स और मालवीय नगर पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने कथित तौर पर एक गिरोह से सबंध रखनेवाले इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि गिरोह के दूसरे लोग फरार हैं और उन्हें पकड़ने तथा चोरी की वस्तुओं को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

डीसीपी (दक्षिण) प्रेम नाथ ने कहा, दक्षिण जिले से मोबाइल छीने जाने और चोरी के कई मामले आने के बाद संयुक्त टीम बनायी गयी और अपराधों के विश्लेषण के बाद यह पता चला कि गिरोह के सदस्य नजदीक में ही किसी जगह पर ठहरे हुए हैं क्योंकि इन अपराधों को अंजाम देने के लिए किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement