Advertisement

दिल्ली: प्लॉट के नकली कागजात दिखाकर शख्स को लगाया 85 लाख का चूना, तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली में प्लॉट के नकली कागजात दिखाकर 85 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति को तीन लोगों ने डीडीए कर्मचारी बनकर प्लॉट बेच दिया और उसके नकली दस्तावेज दे दिए. शख्स जब प्लॉट की रजिस्ट्री कराने पहुंचा तो अधिकारी ने उसे बताया कि दस्तावेज फर्जी है. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

दिल्ली में प्लॉट के फर्जी कागजात के जरिए एक व्यक्ति से 85 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति को ठगा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मदन मोहन शर्मा (61), दीपक (40) और अनिल कुमार (46) के रूप में हुई है. यह मामला तब सामने आया जब 15 जुलाई, 2023 को सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

Advertisement

बनाई गई थी नकली लैंड डीड

दक्षिण-पश्चिम जिले के उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह शिकायत सब-रजिस्ट्रार द्वारा की गई थी, जिसमें फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. 

डीसीपी के अनुसार, 'जांच के दौरान पाया गया कि एक भूखंड के लिए फर्जी डीड संजय माथुर के नाम पर तैयार किया गया था. जब माथुर इस दस्तावेज के आधार पर भूखंड का पंजीकरण कराने के लिए सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे, तो दस्तावेज को फर्जी पाया गया.'

डीडीए कर्मचारी बनकर लगाया चूना

माथुर ने बताया कि अनिल कुमार और दीपक ने मदन मोहन और प्रदीप के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची थी. इन लोगों ने खुद को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) का कर्मचारी बताया और माथुर से कहा कि वो उन्हें एक डीडीए प्लॉट दिलवा सकते हैं. इसके बदले उन्होंने उनसे 85 लाख रुपये लिए.  

Advertisement

पुलिस ने अनिल कुमार, मदन मोहन और दीपक को इस धोखाधड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथे आरोपी प्रदीप की तलाश जारी है. पूछताछ में अनिल कुमार ने खुलासा किया कि वो डीडीए के छोड़े हुए भूखंडों की पहचान कर उन पर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. वो खुद को डीडीए कर्मचारी बताकर संभावित खरीदारों से विश्वास जीतते थे. पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement