Advertisement

दिल्ली के NSG कैंप में मिला जवान का शव, सुसाइड की आशंका

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

जवान ने की खुद को गोली मारकर आत्महत्या जवान ने की खुद को गोली मारकर आत्महत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ये घटना दिल्ली स्थित NSG के सुदर्शन कैंप की है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक 31 वर्षीय जवान का शव उनके कैंप में मिला. संदेह है कि उन्होंने खुद को गोली मार ली.

घटना के बारे में पुलिस को एक पीसीआर कॉल से पता चला था. इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनस्थल पर पहुंची थी. यहां उन्हें सेना से डेपुटेशन पर आए एनएसजी स्टाफ सदस्य नरेंद्र सिंह भंडारी का शव मिला जो 31 साल के थे. सिंह का शव पुलिस को उनके बैरक में मिला.

Advertisement

शुरुआती जांच से पता चला है कि उन्होंने खुद को गोली मारी थी. फॉरेंसिक और मोबाइल क्राइम की टीम ने मामले की जांच की और सारे सबूतों को इकट्ठा करके अपने साथ ले गई. 

डिप्टी कमिश्नर (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने बताया, 'मंगलवार को शिव मूर्ति के पास एनएसजी सुदर्शन कैंप में आत्महत्या की घटना से संबंधित एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां एनएसजी जवान नरेंद्र सिंह भंडारी का शव उसकी बैरक के अंदर मिला था.'

इसके बाद जवान को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया था जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया. इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement