Advertisement

गाड़ी में ले जा रहे थे 34 पेटी शराब, दिल्ली पुलिस ने 14 KM पीछा कर धर-दबोचा

राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात 14 किलोमीटर पीछा करके एक लग्जरी करोला गाड़ी को इंटरसेप्ट किया.  जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 34 पेटी अवैध शराब बरामद की गई.

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है. तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

राजधानी दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात 14 किलोमीटर पीछा करके एक लग्जरी करोला गाड़ी को इंटरसेप्ट किया. जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 34 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. एडिशनल डीसीपी द्वारका आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में धीरज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली के मोहन गार्डन का रहने वाला है.

Advertisement

इस गाड़ी से पुलिस टीम ने कुल 34 पेटी शराब बरामद की, जिनमें से 8 पेटी इंग्लिश व्हिस्की की थी. पुलिस के अनुसार एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ छोटू राम मीणा की टीम रात में ऐसी गाड़ियों पर नजर रखती है और संदेह होने पर तुरंत पकड़ती है. इसी क्रम में कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल जसवंत की टीम को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पीछा किया.

गाड़ी स्पीड से भागने लगी तो पुलिस ने भी पीछा शुरू किया. गाड़ी में सब इंस्पेक्टर गिरिराज, सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल और पुलिस कर्मियों की टीम लगातार पीछा करती रही और लगभग 14 किलोमीटर तक पीछा करके सूरखपुर रोड पर जाकर इस गाड़ी को रोक लिया. जब इसकी तलाशी हुई तो इसमें से शराब की पेटियां मिलीं.

पुलिस ने शराब तस्कर धीरज को भी पकड़ लिया. जब 34 पेटी में रखे क्वार्टर की गिनती की गई तो उसमें 1600 से ज्यादा क्वॉर्टर निकले. हालांकि रात का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस टीम ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके धीरज को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इससे पहले 3 जून की रात दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पंजाबी बाग इलाके से शराब की 40 पेटियां बरामद की थीं. तस्कर की पहचान अर्जुन के तौर पर हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन नाम का शख्स हरियाणा से शराब मंगाता है और उसे इलाके में सप्लाई करता है. पुलिस ने जाल बिछाया और छापा मारकर हरियाणा से लाई गई 40 पेटी अवैध शराब को जब्त कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement