Advertisement

साउथ एमसीडी ने 3D की दुनिया में किया ये बड़ा काम

साउथ एमसीडी अब देश का पहला निगम बन गया है. जिसके पास अत्याधुनिक 3D थियेटर और म्यूजियम है. साउथ एमसीडी शिक्षा विभाग की डायरेक्टर मीता सिंह के मुताबिक इसकी इमारत भूकंपरोधी तकनीक से बनाई गई है. अब निगम की अगली कोशिश होगी कि इस 3D थियेटर को आने वाले वक्त में 7D में भी परिवर्तित किया जा सके.

स्कूल में बना 3D थियेटर स्कूल में बना 3D थियेटर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

साउथ एमसीडी ने स्कूल में 3D थियेटर बनवाया है. जिसका उद्घाटन सोमवार को किया गया. साउथ दिल्ली के मेयर श्याम शर्मा ने सांसद परवेश वर्मा की मौजूदगी में 3 करोड़ की लागत से टैगोर गार्डन के स्कूल में बने 3D थियेटर का उद्धाटन किया. इस 3D थियेटर का नाम भारत के मशहूर गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर रखा गया है.

3D थियेटर के साथ ही ये एक साइंस म्युजियम भी है. जहां स्कूली बच्चों को विज्ञान से जुड़ी जानकारियां तो मिलेंगी ही वहीं बच्चे प्रकृति, जंगल, अंतरिक्ष और चांद-सितारों पर बनी शॉर्ट फिल्मों को 3D तकनीक से देख सकेंगे. स्कूली बच्चों को यहां देश-दुनिया में हुए वैज्ञानिक प्रयोगों, वैज्ञानिकों के जीवन और विज्ञान में उनकी उपलब्धि के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement

मेयर श्याम शर्मा के मुताबिक साउथ एमसीडी अब देश का पहला निगम बन गया है. जिसके पास अत्याधुनिक 3D थियेटर और म्यूजियम है. साउथ एमसीडी शिक्षा विभाग की डायरेक्टर मीता सिंह के मुताबिक इसकी इमारत भूकंपरोधी तकनीक से बनाई गई है. अब निगम की अगली कोशिश होगी कि इस 3D थियेटर को आने वाले वक्त में 7D में भी परिवर्तित किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement