Advertisement

Delhi: नादिर शाह हत्याकांड में 2 मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, मर्डर में इस गैंग का आया नाम

Delhi Crime: नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं. इस हत्याकांड के पीछे जेल में बंद हाशिम बाबा, लॉरेन्स बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा की भूमिका सामने आ रही है.

नादिर शाह की गोली मारकर हत्या. नादिर शाह की गोली मारकर हत्या.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार को हुई नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार किया है. दरअसल, नादिर शाह पर शूटर ने 11 गोलियां चलाई थी, जिसमें से 8 गोली उसके शरीर में लगी. हत्या को अंजाम देने से पहले शूटर ने करीब 1 घंटे तक रेकी भी की थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) को 6 लोग अंजाम देने आए थे. जिसमें 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2 की तलाश की जा रही है. ये सभी कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं. इस हत्याकांड के पीछे जेल में बंद हाशिम बाबा, लॉरेन्स बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा की भूमिका सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi: 1 घंटे तक रेकी, 11 राउंड फायर, शरीर को छलनी कर गईं 8 गोलियां... नादिर शाह हत्याकांड में खुलासा

'नादिर को क्यों मारा गया आरोपी पता नहीं'

दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया कि जो 4 लोग पकड़े गए हैं, उसमें से दो मुख्य आरोपी हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है, इनको बस नादिर शाह की हत्या के लिए कहा गया था. मगर, नादिर को क्यों मारा गया इसके बारे में पकड़े गए आरोपी को पता नहीं है. फिलहाल, मामले में जांच जारी है और पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी है.

Advertisement

जिम के बाहर गोली मारकर हत्या

बता दें कि बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार को जिम से बाहर निकलते वक्त नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के तुरंत बाद पीड़ित को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की एक कथित पोस्ट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

दुबई में रहता था नादिर शाह

जानकारी के मुताबिक, नादिर शाह दुबई में रहने लगा था. उस पर डकैति सहित कई मुकदमे दर्ज थे और कोर्ट तारीख पर पेशी के लिए दिल्ली आता-जाता रहता था. दुबई में उसका होटल है. वो इस बार किसी मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए आया था. नादिर अमर कॉलोनी में रहता था. हत्या के मामले में पुलिस को लोकल गैंग पर संदेह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement