Advertisement

सुखद रेल यात्रा की खातिर भारतीय रेल ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेन

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04502/04501 नंगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक सुपर फास्ट, 04416/04415 नई दिल्ली-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल, 04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल और 04917/04918 सहारनपुर-ब्या‍स अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है.

भारतीय रेल (प्रतीकात्मक तस्वीर) भारतीय रेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04502/04501 नंगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक सुपर फास्ट, 04416/04415 नई दिल्ली-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल, 04011/04012 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल और 04917/04918 सहारनपुर-ब्या‍स अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के कुल 62 फेरे होंगे.

ट्रेन नंबर 04502/04501 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
04502 नंगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक सुपर फास्ट 1 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11.45 बजे नंगलडैम से प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04501 लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल 2 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 07.00 बजे लखनऊ से प्रस्थापित करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे नंगलडैम पहुंचेगी.

Advertisement

एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, तीन द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और 6 जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बों वाली यह सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04416/04415 नई दिल्ली-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल
04416 नई दिल्ली-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल 27 मई से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार, रविवार और सोमवार को सुबह 07.30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी की दिशा में 04416 हरिद्वार-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल 27 मई से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार, रविवार और सोमवार को शाम 06.45 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.10 नई दिल्ली पहुंचेगी.

दो वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव कुर्सीयान और 14 वातानुकूलित कुर्सीयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रूड़की और ज्वालापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement

ट्रेन नंबर 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04411 हजरत निजामुद्दीन-ब्यास अनारक्षित स्पेशल 11 मई, 25 मई और 29 जून को शाम 07.50 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.50 बजे ब्यास पहुंचेगी. वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04412 ब्यास-हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित स्पेशल 14 मई, 28 मई और 2 जुलाई को शाम 07.50 बजे ब्यास से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

अठारह जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ट्रेन नंबर 04917/04918 सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04917 सहारनपुर-ब्या‍स अनारक्षित स्पेशल 12 मई, 19 मई, 26 मई और 30 जून को रात्रि 08.50 बजे सहारनपुर से प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.00 बजे ब्यास पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04918 ब्यास-सहारनपुर अनारक्षित स्पेशल 14 मई, 21 मई, 28 मई और 2 जुलाई को शाम 04.30 बजे ब्या‍स से प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.

16 जनरल द्वितीय श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नई जगाधरी, जगाधरी कारखाना, अंबाला छावनी, अंबाला सिटी, राजपुरा और सरहिंद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement