Advertisement

दिल्ली के पार्क में ओपन जिम का एक हिस्सा गिरा, चार साल के मासूम की मौत

दिल्ली के एक पार्क में ओपन जिम में लगे उपकरण का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से चार साल के मासूम की मौत हो गई. यह घटना मोती नगर इलाके की है और मृतक बच्चे की पहचान अरविंद के रूप में हुई है. उसके पिता विदेश में रहकर मजदूरी करते हैं जबकि बच्चा अपनी मां के साथ रहता था.

यह मेटा एआई जेनरेटेड तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक पार्क में ओपन जिम का उपकरण गिरने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान अरविंद के रूप में हुई है, उसके पिता सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं और उसकी मां हाउस वाइफ हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को मोती नगर पुलिस स्टेशन में एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि अस्पताल में घायल एक बच्चे की मौत हो गई है. पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्र वीर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि अरविंद मोती नगर के ए ब्लॉक स्थित पार्क में खेल रहा था, जहां खुले जिम के उपकरण लगे हुए थे. खेलते समय एक उपकरण उसके सीने पर गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया.

Advertisement

बच्चे की नहीं बचाई जा सकी जान

घटना के तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के 342 पार्कों में खुले जिम बनाए गए हैं. हालांकि, इस घटना ने इन जिमों की सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सांसद बांसुरी स्वराज ने एमसीडी पर लगाया लापरवाही का आरोप

दिल्ली बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने घटना को नगर निगम (एमसीडी) की लापरवाही का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत पार्क में एक झूले के गिरने से हुई है.

बांसुरी स्वराज ने एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल भी इसी इलाके में ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिससे साफ है कि पार्कों का रखरखाव बहुत खराब है. सांसद ने पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement