Advertisement

Delhi: शख्स से मारपीट कर जबरन वसूली का आरोप, जेल भेजे गए 5 पुलिसकर्मी 

डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया कि 28 मई 2024 को पुलिस अधिकारियों द्वारा हमला करने और जबरन वसूली के संबंध में एक पीसीआर कॉल वसंत कुंज साउथ थाने में मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए थाने में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक शख्स से मारपीट कर जबरन वसूली करने के आरोप में 5 पुलिस वालों को गिरफ्तार किया गाय है. पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने दी. 

उन्होंने बताया कि एसएचओ पुलिस थाना वीके साउथ की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, 28 मई 2024 को पुलिस अधिकारियों द्वारा हमला करने और जबरन वसूली के संबंध में एक पीसीआर कॉल वसंत कुंज साउथ थाने में मिली थी. पीड़ित सुख करण द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर 28 मई को एफआईआर संख्या 282/24, यू/एस 384/323/34 आईपीसी के तहत थाना वसंत कुंज साउथ में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- स्लम हो या पॉश इलाका, दिल्ली में हर तरफ जल संकट... सियासी लड़ाई के बीच राहत का इंतजार

कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी. इस मामले में संलिप्त सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को 29 मई को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. 

कोर्ट की तरफ से आरोपी पुलिसकर्मियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में आगे की जांच चल रही है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement