Advertisement

दिल्ली: रोहिंग्याओं की 53 झुग्गियां जलकर खाक, गृहस्थी का सामान जला

दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रह रहे रोहिंग्याओं की झुग्गियों में बीती रात आग लग गई. करीब 11.55 पर दिल्ली फायर ब्रिगेड को घटना के बारे में पता चला. कॉल मिलते ही मौके पर 11दमकल रवाना कर दी गईं.

बेघर हुए रोहिंग्या परिवार बेघर हुए रोहिंग्या परिवार
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • मदनपुर खादर इलाके की रोहिंग्या बस्ती में लगी आग
  • करीब 53 जुग्गियां जलकर हो गईं खाक
  • फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रह रहे रोहिंग्याओं की झुग्गियों में बीती रात आग लग गई. करीब 11.55 पर दिल्ली फायर ब्रिगेड को घटना के बारे में पता चला. कॉल मिलते ही मौके पर 11 दमकल रवाना कर दी गईं.

हालांकि इस घटना में बहुतों को नुकसान हुआ. लेकिन इस घटना का सबसे ज्यादा सदमा इस्माइल को लगा है, क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन घटना के बाद आग लगी और तमाम जेवर और शादी की सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं.

Advertisement

दिल्ली: लाजपत नगर की दुकानों में लगी आग, मौके पर पहुंची 26 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 53 जुग्गियां जलकर खाक हो गईं.  महिलाओं और बच्चो को सड़क पर खुले आसमान में रात गुजारनी पड़ी. राहत की बात ये रही की किसी की जान नहीं गई. हालांकि इन झुग्गियों में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है. एक अच्छी बात ये रही कि दिन निकलने से पहले ही मदद के लिए भी हाथ भी पहुंच रहे हैं.

रोहिंग्याओ की ये बस्ती जेतपुर रोड पर मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बसी हुई है. रोहिंग्या समाज के लोग पिछले 9 साल से यहां झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं. यहां कुछ साल पहले भी आग लगी थी. सिंचाई विभाग की जमीन पर मौजूद इन रोहिंग्याओं से जमीन खाली कराने की कई बार कोशिश भी हुई है.

Advertisement

आपको बता दें बीते दिन ही दिल्ली के लाजपत नगर में भी एक चार मंजिला इमारत में स्थित पांच बड़े शोरूम में आग लग गई थी, जिसमें करोड़ों का सामान जलकर ख़ाक हो गया. सुबह दस बजे करीब लगी इस आग की घटना को रोकने के लिए तीस से भी अधिक दमकल गाड़ियों को लगना पड़ा और कोई तीन घंटे की मेहनत के बाद इस पर काबू पाया जा सका.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement