Advertisement

Delhi: 7 साल के मासूम की नाले में डूबने से मौत, मां बोली- ढक्कन ढका होता तो मेरा बच्चा बच जाता

Delhi: वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह से लापता हुए मासूम बच्चे का शव नाले में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शौच के दौरान मासूम नाले में गिर गया होगा. बताया जा रहा है कि इलाके में कई जगहों पर नाले खुले हुए हैं, इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.

नाले में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत नाले में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह से लापता हुए मासूम बच्चे का शव नाले में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृत बच्चे की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार के साथ उधमसिंह पार्क स्थित झुग्गियों में रहता है. 7 साल  प्रिंस रविवार सुबह 9 बजे से लापता था. दोपहर तक जब बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने अशोक विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई.

नाले में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत 

पुलिस के साथ परिजन भी बच्चे का पता लगाने में जुट गए. देर शाम किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने बच्चे को सुबह नाले के तरफ जाता देखा था. मौके पर पहुंचकर देखा कि मासूम नाले में डूबा हुआ था. तुरंत ही उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शौच के दौरान मासूम नाले में गिर गया होगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कई जगहों पर नाले खुले हुए हैं, इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि नालों की सफाई के बाद उसे बंद नहीं किया जाता. जिसके कारण उनके बच्चे की मौत हुई.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाला DSIIDC के अधीन है. इसके रखरखाव और सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी के पास है. यह नाला छह फीट चौड़ा और आठ फीट गहरा है. नाले के पास कोई सुरक्षा दीवार नहीं है. सुरक्षा दीवार बनाने और नाले को कवर करने के लिए कई बार DSIIDC से मांग की गई थी. लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

(रिपोर्ट- हर्षित)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement