Advertisement

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, प्रॉपर्टी विवाद के चलते पुलिस को पति और बेटी पर शक 

प्रॉपर्टी विवाद के चलते पुलिस हत्या का शक जाहिर कर रही है. दरअसल, महिला का पति सेना से रिटायर्ड है. उसने काफी समय पहले महिला को छोड़ दिया था. दो बेटियां उसके साथ रहती हैं. महिला ने गुजारा भत्ता देने के लिए पति के खिलाफ केस किया था, जिसे वह जीत गई थी. पुलिस को घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. 

हत्या की वारदात की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस. हत्या की वारदात की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस.
ओपी शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

आउटर दिल्ली के रनहौला इलाके में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतका की पहचान वीरमती के रूप में हुई हुई है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, बुजुर्ग वीरमती अपने एक बेटे, बहू और बेटी के साथ रनहौला गांव में रहती थी. 

Advertisement

पति ने काफी समय पहले उन्हें छोड़ दिया था. दो बेटियां पति के साथ रहती हैं. बताया जा रहा है कि पति अर्मी से रिटायर्ड होने के बाद बाबा बन गया था. वहीं, पति के अलग होने पर वीरमती ने पति के ऊपर केस किया था कि उन्हें पति की पेंशन में से भी रुपये मिलें. वीरमती केस जीत गई थीं और प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद भी चल रहा था. 

महिला के शरीर में मिले चोट के निशान 

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रनहौला गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को बुलाया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं.

Advertisement

बाड़े में जानवरों के देने गई थी चारा-पानी 

वीरमती के भतीजे अनिल प्रधान के मुताबिक, वीरमती के घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर उनका बाड़ा है, जिसमें गाय-भैंस बंधी हुई हैं. शनिवार सुबह वीरमती रोजाना की तरह बाड़े में मवेशियों को चारा देने और दूध निकालने के लिए गई थीं. 

काफी देर तक जब वह वापस नहीं आईं, तो उनकी बहू देखने गई. बाड़े में पहुंचने पर बहू ने देखा कि वीरमती खून में लथपथ अचेत अवस्था में पड़ी हुई हैं. यह देख कर बहू ने शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के लोग इक्कठा हो गए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. 

घटनास्थल के पास से मिला सीसीटीवी फुटेज 

वहीं, पुलिस को घटनास्थल के पास से एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. फुटेज में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, फुटेज में कोई महिला है. फिलहाल रान्होला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही केस दर्ज कर वीरमती के पति और उनकी दो बेटियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का सुलासा कर दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement