Advertisement

दिल्ली में 70 साल की बजुर्ग महिला की हत्या, दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली के रणहौला में दो अज्ञात बदमाशों ने 70 साल की महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मृतका का अपने पति के साथ वित्तीय विवाद था. ऐसा संदेह है कि 'व्यक्तिगत दुश्मनी' के कारण उसकी हत्या की गई होगी. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

दिल्ली के रणहौला इलाके में 70 साल की एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की हत्या 2 अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर की. पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता वीरवती अपने पति से अलग होने के बाद पश्चिमी दिल्ली के इस इलाके में अपने बेटे, बहू और बेटी के साथ रह रही थी. मृतका का पति एक पूर्व सैनिक है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मृतका का अपने पति के साथ वित्तीय विवाद था और ऐसा संदेह है कि 'व्यक्तिगत दुश्मनी' के कारण उसकी हत्या कर दी गई. 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरवती को उसके घर से कुछ मीटर की दूरी पर चाकू मारा गया और उसका गला रेत दिया गया. पुलिस के मुताबिक, मृतका की बहू ने अपनी सास को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन नहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हाल ही में, दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके में एक किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 5 नाबालिगों को हिरासत में लिया था. मृतक के चेहरे, पेट, छाती और गले पर चाकू से मारे जाने के निशान थे. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की पहचान, 17 वर्षीय विवेक के रूप में हुई. वह बेगमपुर के इंदिरा कैम्प का रहने वाला था.

Advertisement

बीयर पिला कर ले ली जान

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया. जिनमें से एक नाबालिग ने हत्या की साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने 5 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर विवेक उर्फ सोना की हत्या की. उसने बताया कि 14 दिसंबर को उसने विवेक को ड्रिंक करने के बहाने बुलाया और दुकान से बीयर खरीदने के बाद उसे लेकर सतपुला पार्क गया. जहां उंसके पांच दोस्त पहले से ही मौजूद थे.

झगड़ा बना हत्या का कारण

एक ड्रिंक के बाद उन्होंने दो चाकुओं और पत्थरों से अचानक ही विवेक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साजिश रचने वाले नाबालिग आरोपी ने कुछ महीने पहले विवेक ने स्कूल में हुए कुछ मुद्दे को लेकर उसकी पिटाई कर दी थी. जिसके बाद से ही वह उससे बदला लेना चाहता था और जब उसे मौका मिला तो उसने साजिश रच कर अपने दोस्तों के साथ मिल मामले को अंजाम दे डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement