Advertisement

दिल्ली में बिल्डर के साथ शराब पार्टी 8 पुलिसवालों को पड़ी महंगी, अधिकारी ने ड्यूटी से हटाया

दिल्ली में वर्दी में बिल्डर की पार्टी में शराब पीना आठ पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर उन्हें ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. ये सभी आरोपी पुलिसकर्मी जैतपुर थाने में तैनात थे और एक बिल्डर के साथ शराब पार्टी कर रहे थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

दिल्ली में एक बिल्डर के साथ वर्दी में शराब पार्टी करना 8 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने 8 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि आठ पुलिसकर्मियों जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, पांच हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं वो बिल्डर की पार्टी में वर्दी में शराब पीते नजर आए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बिल्डर की पार्टी में वर्दी में शराब पीते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद उन्हें ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाने में तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर उन्हें ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement