Advertisement

आठ अधिकारियों ने ‘AAP' सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप: LG ऑफिस

दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारियों और आप सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात आठ अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर ‘उत्पीड़न’ का आरोप लगाते हुए एलजी से शिकायत की है.

आठ अधिकारियों ने ‘AAP’ सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया आठ अधिकारियों ने ‘AAP’ सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात कम से कम आठ अधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर 'उत्पीड़न' करने का आरोप लगाया है. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह दावा किया. अधिकारियों के उत्पीड़न के आरोप पर दिल्ली सरकार या  आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जबकि 6 शिकायतें 11 मई के बाद प्राप्त हुई थीं, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के हक में फैसला दिया था.

Advertisement

इन अधिकारियों ने की शिकायत

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतों को देखने के बाद ही आरोपों पर प्रतिक्रिया दी जा सकती है.  दिल्ली सरकार पर आरोप लगाने वाले अधिकारियों की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. आप सरकार के खिलाफ शिकायत करने वालों में पांच आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं जिनमें मुख्य सचिव नरेश कुमार, पूर्व सेवा सचिव आशीष मोरे, विशेष सचिव किन्नी सिंह और वाईवीवीजे राजशेखर और ऊर्जा सचिव शूरबीर सिंह शामिल हैं.

परिवार को किया जा रहा है परेशान

भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के प्रमुख और आईपीएस अधिकारी मधुर वर्मा, IRS अधिकारी और MCD के गृह कर विभाग में कलेक्टर कुणाल कश्यप, और सेवा विभाग में तैनात उप सचिव अमिताभ जोशी, भी उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने शिकायत की है.  पंजाब के रहने वाले वर्मा और शूरबीर सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके गृह राज्य में उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि शूरबीर सिंह ने एलजी कार्यालय को सूचित किया है कि उन्होंने अपने परिवार के उत्पीड़न के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. पंजाब में आप सत्ता में है और राज्य के अधिकारियों की शिकायतों पर उसकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दिल्ली में नौकरशाहों और सरकार के बीच विवाद तब से बढ़ रहा है जब से सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग आदि की अधिकार सरकार को दिया है.

सौरभ भारद्वाज पर भी आरोप

 शीर्ष अदालत के आदेश के कुछ घंटों बाद दिल्ली सरकार ने मोरे को सेवा सचिव के पद से हटा दिया था.  दिल्ली के सेवा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी शुक्रवार को आरोप लगाया था कि मुख्य सचिव (सीएस) कुमार ने 16 मई को उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि, कुमार ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में दावा किया कि आरोप भारद्वाज द्वारा जानबूझकर लगाए गए हैं क्योंकि वो सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ कथित दुर्व्यव्हार से खुद का बचाव करना चाहते हैं.

उपराज्यपाल को की गई एक शिकायत में, पूर्व सेवा सचिव मोरे ने 16 मई को शिकायत की कि भारद्वाज ने कुछ फाइलों को लेकर अपने कार्यालय में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी किन्नी सिंह, जो सेवा विभाग में विशेष सचिव हैं, उन्हें धमकाया गया. मोरे ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उन्हें एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो भारद्वाज ने उन्हें यह कहते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी कि उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जाएगा.

Advertisement

अपनी शिकायत में, मोरे ने यह भी दावा किया कि सेवा विभाग के एक अन्य अधिकारी, जोशी के साथ दुर्व्यवहार किया गया और भारद्वाज ने उन्हें एक कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए भी मजबूर किया. मोरे ने एलजी के जरिए मंत्री के खिलाफ शिकायत की. 

हाईकोर्ट पहुंचे अधिकारी

उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के बिजली सचिव शूरबीर सिंह के परिवार को उनके गृहराज्य में पंजाब पुलिस का इस्तेमाल करके डराने की कोशिश की गई थी. सिंह ने इस उत्पीड़न के खिलाफ पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया है. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के प्रमुख वर्मा, जो पंजाब से ही ताल्लुक रखते हैं, को भी पंजाब पुलिस के जरिए परेशान किया गया. अधिकारी ने बताया, 'पंजाब की आप सरकार द्वारा उनके परिवार - भाई और उनकी पत्नी को परेशान किया गया. उन्होंने कुछ महीने पहले एलजी को इस बारे में बताया था. वर्मा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद से उन्हें परेशान किया गया.

मेयर का आरोप

उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारी ने आगे कहा कि एमसीडी के मेयर ने कश्यप के खिलाफ एमसीडी आयुक्त को एक नोट भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अधिकारी आरके पुरम में एक समाचार एजेंसी की संपत्ति पर हाउस टैक्स चोरी के खिलाफ धीमी गति से काम कर रहे हैं. अधिकारी के अनुसार, मेयर (शैली ओबेरॉय) ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने फर्म से रिश्वत ली है. आप के एक सदस्य, मेयर ने कमिश्नर से अधिकारी से सारे काम वापस लेने की मांग की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement