Advertisement

छोटे भाई को बचाने के लिए आग में कूदी 8 साल की मासूम

दिल्ली के राम नगर इलाके में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद घर में मौजूद 8 साल की मासूम ने अपने छोटे भाई को बचाने के लिए आग में कूद पड़ी और उसकी जान बचाई.

आग में फंसे थे ये भाई-बहन आग में फंसे थे ये भाई-बहन
तनसीम हैदर/अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:45 AM IST

दिल्ली के राम नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक घर से अचानक ही आग की तेज लपटें निकलने लगी. आग लगने का शुरुआती कारण तीसरी मंजिल में लगे ऐसी में  शॉर्ट सर्किट था. घटना के वक्त अंदर 2 मासूम बच्चे भी बंद थे.

दरअसल, बढ़ती वारदातों के चलते मां-बाप बच्चों को घर के अंदर बंद करके बाजार चले गए थे. बच्चे घर के अंदर वाले कमरे में टीवी देख रहे थे. लेकिन जब तक बच्चों को आग का पता चलता आग काफी बढ़ चुकी थी. बावजूद इसके 8 साल की मासूम बच्ची ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह बालकनी का दरवाजा खोल लोगों से मदद की गुहार लगाई.

Advertisement

पड़ोसियों को भी कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने बच्ची को पहली मंजिल से कूदने की नसीहत दे डाली. बच्ची ने अपनी जान से ज्यादा अपने भाई की जान को बचाना मुनासिब समझा. बच्ची आग की लपटों से बचते हुए फिर अंदर गई और अपने 3 साल के भाई को गोद में उठाकर ले आई.

आग से बचने के लिए पहली मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया. जहां नीचे खड़े लोगों ने बच्चे को कैच कर लिया. इसके बाद 8 साल की बच्ची खुद भी अपनी जान बचाने के लिए पहली मंजिल से कूद गई.

आग लगने के कारण घर के अंदर मलबे के अलावा कुछ नहीं बचा. घर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement