Advertisement

लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मरीज, अबतक 8848 लोग चपेट में, इंजेक्शन की 23680 डोज अलॉट

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के चलते इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंटी-फंगल दवा एम्फोटेरिसिन-बी की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी दौरान शनिवार को सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त वायल आवंटित किये गए हैं. 

देश में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर) देश में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता
  • देश भर में ब्लैक फंगस के 8848 मामले
  • Amphotericin B की बढ़ी मांग

कोरोना के कहर के बीच देश में म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) तेजी से पांव पसार रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में ब्लैक फंगस के अब तक 8,848 मामले सामने आए हैं और 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित कर दिया है. वहीं कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के चलते इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंटी-फंगल दवा एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) की डिमांड बढ़ती जा रही है.

इसी दौरान शनिवार को सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त वायल आवंटित किये गए हैं. रसायन एवं उर्वरक मंत्री (Chemicals and Fertilizers Minister) डीवी सदानंद गौडा (DV Sadananda Gowda) ने यह जानकारी दी.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा था कि वो देश में बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए इंटरनेशनल स्तर पर दवा की खरीद करें. 

क्लिक करें- दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत, यूपी में रिकॉर्ड टेस्टिंग, जानिए देशभर का हाल
 



लखनऊ में करीब 100 मरीजों का इलाज
 
कोरोना के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो ने टेंशन बढ़ा दी है. एक के बाद एक राज्य इसके खतरे को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर रहे हैं. यूपी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला सातवां राज्य बन गया है. लखनऊ में करीब सौ मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं नोएडा में 2 दर्जन के करीब केस सामने आए हैं. 

10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

- महाराष्ट्र: राज्य में म्यूकरमाइकोसिस के 1,500 से ज्यादा मामले हैं और इसके कारण 90 मौतें हुई हैं
- गुजरात: म्यूकरमाइकोसिस के 1,163 मामलों का पता चला है और 61 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
- मध्य प्रदेश: राज्य में म्यूकरमाइकोसिस के 575 मामले और 31 मौतें हुई हैं.
- हरियाणा: हरियाणा में 268 मामले सामने आए हैं, जिसमें म्यूकरमाइकोसिस के कारण आठ मौतें हुई हैं.
- दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में म्यूकरमाइकोसिस के 203 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके कारण एक मौत हुई है.
- उत्तर प्रदेश: राज्य में म्यूकरमाइकोसिस के 169 मामले दर्ज किए गए हैं और इससे आठ मौतें हुई हैं.
- बिहार: बिहार में अब तक 103 मामले आए हैं, म्यूकरमाइकोसिस के कारण 2 मौतें दर्ज की गई हैं.
- छत्तीसगढ़: 101 लोगों में म्यूकरमाइकोसिस पाया गया है और इससे राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
- कर्नाटक:  यहां म्यूकरमाइकोसिस के 97 मामले सामने आए हैं, आधिकारिक आंकड़ों में किसी की मौत न हुई है.
- तेलंगाना: यहां म्यूकरमाइकोसिस के 90 मामलों का पता चला है और 10 मौतें भी दर्ज की गई हैं.

क्या है ब्लैक फंगस  

ब्लैक फंगस एक दुर्लभ संक्रमण है जिसे म्यूकोरमाइकोसिस भी कहा जाता है. ये Covid-19 के मरीजों या फिर ठीक हो चुके मरीजों में खतरनाक साबित हो रहा है. अगर समय पर ध्यान ना दिया गया तो 50-80 फीसद मरीजों की इससे मौत भी हो सकती है. ये एक फंगल इंफेक्शन है जो खासतौर से उन लोगों को संक्रमित करता है जो किसी ना किसी बीमारी कि वजह दवाओं पर हैं. इसकी वजह से उनमें रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है. ऐसे लोगों में हवा के जरिए साइनस या फेफड़ों में संक्रमण फैल जाता है.
 

Advertisement
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement