Advertisement

राजधानी दिल्ली के बंद हुक्का बार में 17 साल के लड़के की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली

दिल्ली के एक बंद हुक्का बार में 17 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि हुक्का बार चोरी छिपे चलाया जा रहा था. युवक को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को फोन पर मिली थी.

17 साल के युवक की मौत 17 साल के युवक की मौत
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बंद पड़े हुक्का बार में 17 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर तीन बजे किसी ने पीसीआर कॉल की और कहा की सात-आठ लड़कों ने आकर एक लड़के को गोली मार दी है.

फोन आने के बाद पुलिस की टीम तुरंत गोविंदपुरी एक्सटेंशन में एक इमारत के पहले तल पर पहुंची जहां चोरी छिपे हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. वहां खून बिखरा था और कुछ टिश्यू भी पड़े थे. पुलिस के मुताबिक इस हुक्का बार को 1 अप्रैल को ही बंद करा दिया गया था.

Advertisement

मौके पर पूछताछ में पुलिस को पता लगा की घायल को कुछ लोग एम्स हॉस्पिटल लेकर गए है. हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़ित की मौत हो गई थी. युवक के सिर में गोली मारी गई थी. पीड़ित की पहचान 17 साल के कुणाल के रूप में हुई है.  

पुलिस ने जब इस हत्या की जांच शुरू की तो पता चला कि इस वारदात में कुछ स्थानीय लड़के ही शामिल हैं. पुलिस ने उसमें एक की पहचान भी कर ली जो  कि नाबालिग है.

वहीं राहुल नाम के एक युवक को भी पैर में गंभीर चोट लगी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई और दावा कर रही है कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement