Advertisement

दिल्ली में वाटर टैंक बना मौत का कुआं, गिरकर बच्ची की मौत

तिगड़ी इलाके में अल्फिया का ननिहाल था. वो कुछ दिन पहले ही यहां आई थी. हादसे के वक्त लड़की के माता-पिता मौजूद नहीं थे.

खुले वाटर टैंक में गिरकर 3 साल की अल्फिया की मौत खुले वाटर टैंक में गिरकर 3 साल की अल्फिया की मौत
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

दिल्ली के तिगड़ी इलाके में दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है. रविवार को यहां महज 3 साल की बच्ची भूमिगत वाटर टैंक में गिरकर जान गंवा बैठी.

ऐसे हुआ हादसा
अल्फिया नाम की ये बच्ची दोपहर के वक्त घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वो पड़ोसी के मकान तक पहुंच गई. यहां मकान का वॉटर टैंक खुला हुआ था. लेकिन बच्ची पर किसी की नजर नहीं थी. कुछ देर बाद लड़की के परिजन उसे खोजने निकली तो वो कहीं नहीं मिली. आखिरकार बच्ची की लाश वाटर टैंक के भीतर मिली. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

महंगी पड़ी ननिहाल की सैर
तिगड़ी इलाके में अल्फिया का ननिहाल था. वो कुछ दिन पहले ही यहां आई थी. हादसे के वक्त लड़की के माता-पिता मौजूद नहीं थे. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement